भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस कार्यक्रम को बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया और ‘राम लहर’ पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘ऐसी कोई लहर नहीं है. कांग्रेस नेता ने एक बार फिर सीएम हिमंत बिस्व सरमा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया.
उन्होंने कहा कि वह जब भी लोगों से बात करते हैं तो वे बताते हैं कि राज्य में बड़ी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई है. किसान परेशान हैं और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि हम इन्हीं मुद्दों को उठा रहे हैं और कामयाबी भी मिल रही है.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभ बताए हैं. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के पांच स्तंभ हैं जिनमें युवा न्याय, भागीदारी, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय शामिल है. राहुल गांधी ने बताया कि अगले एक-डेढ़ महीने में इन्हीं मुद्दों पर यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी.
कांग्रेस नेता ने असम सीएम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जो यात्रा का विरोध कर रहे हैं इससे यात्रा का फायदा हो रहा है. जो पब्लिसिटी हमें नहीं मिलती वो असम के सीएम और उनके पीछे अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं.
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….