आसनसोल(ASANSOL)पश्चिम बंगाल आसनसोल सीतारामपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का हो रहा सौन्दर्यकरण को लेकर एक दिवसीय दौरे पर सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे ईस्ट्रन रेलवे के जिएम मिलिंद कुमार देवस्कर समय के अभाव मे दस से 15 मिनट तक स्टेशन पर चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए.
मौके पर मौजूद अधिकारीयों से बातचीत कर अचानक से ट्रेन मे जाकर बैठ गए, वहीं रेल जिएम को ट्रेन मे बैठते देख उनके इंतजार मे कई घंटों से अपने हाँथो मे फूलों का गुलदस्ता लेकर उनको सम्मानित कर सीतारामपुर के लोगों की कुछ मांगों का एक लिखित आवेदन लेकर खड़े नियामतपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्ष के प्रतिनिधि सहित भाजपा नेता टिंकू वर्मा खड़े के खड़े रह गए, उन्होने कई बार रेल जिएम से कोसिस की मुलाक़ात करने की पर उनके सुरक्षा मे तैनात रेलवे पुलिस ने उनको रोक दिया, अंत मे रेल जिएम के पिए को उनलोगों ने किसी तरह फूलों का गुलदस्ता और अपना आवेदन पत्र दिया, इस बिच उनके चेहरे पर भारी मायूसी देखी गई, उनका मनोबल टुटा हुआ देखा गया.
वह इस लिए की रेल जिएम के पास उनके लिए थोड़ा भी समय नही था, उनके इंतजार मे खड़े लोगों से मिलने के लिए जबकि उन्होने रेलवे सुरक्षा अधिकारीयों को उनसे मुलाक़ात करने व उनको सम्मानित करने की सुचना पहले ही दे दी थी, बावजूद उसके रेल जिएम उनको नजर अंदाज करते हुए चले गए, हालांकि उन्होने रेल जिएम से मुलाक़ात नही होने का कोई गम मिडिया को नही जताया और यह कहते हुए नजर आए की समय के अभाव के कारण उनसे मुलाक़ात नही हो पाई पर उन्होने उनके पिए को फूलों का गुलदस्ता व एक आवेदन शौंप दिया है.
उनको आशा है की वह उनके आवेदन पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए सीतारामपुर की जनता की मांगों को जरूर से जरूर पूरा करेंगे, वहीं मौके पर नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, अधक्ष अशोक सिंह, कमरू जमा खान, नारायण ठाकुर, संजय वर्मन और भाजपा नेता टिंकू वर्मा उपस्थित थे.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…