ना बैंड ना बजा फिर भी हुई शादी,पांच दिनों से दोनों प्रेमी थे फरार,पुलिस,जनप्रतिनिधि व समाज के लोगो ने कराई शादी।

धनबाद(DHANBAD)निरसा। बुधवार की शाम कुमारधुबी ओपी के मंदिर में प्रेमी जोड़ा का विवाह सम्पन्न हुआ। कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तब सही गलत का फर्क समझ में नहीं आता है सारे बंधन को तोड़कर एक दूजे के साथ-साथ जीने मरने की काम खाते और जब प्यार पर पहरा पड़ता हैं तो प्रेमी कुछ ऐसा कदम उठा लेते हैं की समाज में गलत संदेश जाता हैं

कुछ ऐसा ही मामला कुमारधुबी ओपी क्षेत्र संजय नगर की रहने वाली युवती एवं गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र कापासारा का रहने वाला युवक दोनों कुमारधुबी स्टेशन रोड़ के एक निजी कोचिंग में पढ़ा करते थे उसी दरमियान दोनों में प्यार हो गया पिछले एक वर्षो से दोनों सबके नजरे छिपा कर मिलते जुलते रहें जब इसकी सूचना घर वालो को हुई तो दोनों को मिलना जुलना बंद करा दी गई

परंतु दोनों प्रेमी मोबाईल फोन के जरिए बात चीत चलता रहा और 13 जनवरी को दोनों बिना घर मे सूचना दिए घर से फुर्र हो गए,लड़की पक्ष द्वारा कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई तब तक दोनों अहमदाबाद गुजरात पहुँच चुके थे पुलिस के दवाब के कारण दोनों प्रेमी 17 जनवरी को थाने पहुँचे,

दोनों की परिजन को थाने बुलाया गया और दोनों प्रेमी को समझाया गया परंतु दोनों किसी की बात सुनने को तैयार नही था चुकी दोनों प्रेमी बालिका होने के कारण अंततः दोनों पक्ष राजी हुए और कुमारधुबी ओपी के समीप मंदिर में बैदिक मंत्रोउच्चरन के साथ पुलिस,जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोगो की उपस्थिति में दोनों प्रेमी जोड़ों को शादी करा दी गई उपस्थित सभी लोगो ने वर वधु को सुखी एवं दम्पत जीवन की मंगलकामना की आर्शीवाद दी और दूल्हे ने दुल्हनिया को अपने साथ ले गया।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *