जामताड़ा(JAMTADA): जाम मिहिजाम थाना के बोदमा आर ओ बी के पास हुआ । सरकार के काले कानून का ड्राइवर विरोध कर रहे हैं।
इसके कारण वाहनों की लंबी कतारे लगी है। एकाएक जाम से लोग परेशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस धरनार्थियों को समझाने का प्रयास कर रही है ।
दरअसल आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अह्ले सुबह आ धमके। जहां तुगलकी कानून का विरोध कर रहें हैं। इनका कहना है कि जैसे तैसे ड्राइविंग कर जीवन काट रहे हैं।
वैसे में सरकार का यह कानून हमें बेरोजगार करने वाला है। सरकार यह जानबूझकर दस वर्षों की सजा और जुर्माना का डंडा चलाया है।
जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी की संख्या बढ़ेगी । कानून के दायरे में आने वाले ड्राइवर इस बात से चिंतित हैं कि कानून में दुर्घटना का विस्तृत विवरण प्रकृति को नजरंदाज कर किया गया है। अभी तक विश्व के किसी भी ग्रंथ में सड़क दुर्घटना को परिभाषित नहीं हुआ है।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..
