दुग्दा चंदुवाडीह निवासी सीमेंट ब्यापारी निरंजन अग्रवाल की पुत्री मुस्कान कुमारी अग्रवाल ने नीट 2024 के परीक्षा में 720 अंक में686 अंक लाकर एन टी ए रैक5992 को प्राप्त कर अपना और अपने परिजनों के साथ साथ दुग्दा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मुस्कान कुमारी अग्रवाल ने डी ए भी पब्लिक स्कूल दुग्दा से बर्ष2019में दसवीं की परीक्षा96.8 प्रतिशत अंक और12वी की परीक्षा2021में95.4प्रतिशत अंक के साथ पास हुई थी।
नीट 2024 की परीक्षा में मुस्कान कुमारी ने भौतिकी में180 अंक में से166 अंक, रसायन विज्ञान के180 अंक में से170 अंक और जीव विज्ञान में से360 अंक में से350 अंक को प्राप्त किया है। मुस्कान कुमारी अग्रवाल ने अपने इस सफलता के पीछे माता पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया है।मुस्कान कुमारी अग्रवाल एम बी बी एस कर एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहती है।
NEWS ANP के लिए दुग्दा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
