धनबाद(DHANBAD) झरिया। खबर का असर बस्ताकोला क्षेत्र 9 अंतर्गत केओसीपी परियोजना पीओ संजीव कश्यप ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
क्षेत्र में चल रहे ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे निजी हाइवा वाहनों पर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का नाम संलग्न करवाया। बताते चलें कि 29 दिसंबर को ए एन पी चैनल के माध्यम से टास्क फोर्स के तहत उपायुक्त सह दंडाधिकारी वरुण रंजन कुमार ने अवैध खनन के साथ साथ अवैध ठुलाई मे लगे वाहनों को चिन्हित करने के लिए आदेश जारी करते हुए
बीसीसीएल कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टंग कार्य में लगे निजी वाहनों पर ट्रांस्पोर्ट कंपनी का नाम लिखवाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को 15 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन ज्यादातर वाहनों में पाया गया था कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का नाम नही लिखा हुआ है।जब चैनल के माध्यम से उजागर किया गया तो केओसीपी परियोजना पीओ संजीव कश्यप ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों पर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का नाम संलग्न करने का फरमान जारी कर दिया। जिससे ट्रांस्पोर्टरों व वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सभी वाहनों में कंपनी का नाम संलग्न हो गई।
वही परियोजना पीओ संजीव कश्यप ने पुछे जाने पर बताया कि हमारे परियोजना अंतर्गत होने वाली ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे वाहनों में कंपनी का नाम के साथ साथ लोडिंग से लेकर डंपिंग क्षेत्र का नाम लिखा जा चुका है और अगर किसी वाहन चालक द्वारा इस आदेश को पालन नहीं किया तो उसपर कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्टिंग कार्य से निकासी कर दी जाएगी।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…