कतरास। बीसीसीएल के वेस्ट मुदीडीह कोलियरी क्षेत्र में अवैध माइनिंग संचालन से स्थानीय ग्रामीणों अस्तित्व का संकट गहराता जा रहा है। जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने वेस्ट मुदीडीह कोलियरी कार्यालय का घेराव किया और विरोध जताया। ग्रामीण महिलाओं का कहना था
कि अवैध माइनिंग के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। प्रबंधक अवैध माइनिंग को बंद कराए।
आक्रोशित महिलाओं को पूर्व पार्षद राममूर्ति सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बात की और प्रबंधक से जल्द ही वार्ता कर अवैध माइनिंग को बंद कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद महिलाएं शांत हुई।
NEWS ANP के लिए कतरास से जीतेन्द्र की रिपोर्ट…
