
धनबाद (DHANBAD):जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान झारखंड के दो आंदोलनकारी को उपायुक्त वरुण रंजन द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही धनबाद जिला के 178 सम्मानित झारखंड के आंदोलनकारियों को पूर्व से ही सम्मान के रूप में पेंशन दी जा रही है। वही आज के कार्यक्रम के दौरान झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो एवं नीलकंठ रवानी जी को उपायुक्त द्वारा सोल उड़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता विनोद कुमार समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…