धर्मपुर युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित हुए। कमेटी के लोगों ने विधायक जी का जमकर स्वागत किया और जय जयकार के नारे लगाए। विधायक जी को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों का जोश दोगुना हो गया।
रोमांचक में आलिया 11 ने घरचौकीय को काफी रोमांचक मैच में आठ रनों से पराजित किया।
धरमपुर के युवा क्रिकेट क्लब ने ऐतिहासिक मैच का आयोजन किया जिसमे पांडे परिवार का काफी सहयोग रहा।मौके पर डॉक्टर इरफान अंसारी,दीपिका बेसरा जी, मुखिया जी और पंचायत समिति सदस्य ने विजेता टीम आलिया 11 और रनिंग टीम को पुरस्कृत किया। विधायक ने कहा कि मैं सबसे पहले धरमपुर के युवाओं एवं साथियों को बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं साथ ही साथ कमेटी को भी धन्यवाद देता हूं
जिन्होंने इतना बड़ा मैच का आयोजन कराया। फुटबॉल के साथ-साथ अब हमारे जामताड़ा सहित पूरे झारखंड में क्रिकेट काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। हमारे बच्चे भी क्रिकेट में काफी आगे आ रहे हैं। हमारे आदिवासी बच्चे भी क्रिकेट खेल रहे हैं और समाज में आगे आ रहे हैं जो एक बहुत अच्छा संकेत है। अभी हाल के दिनों में हमने देखा कि रांची के युवा क्रिकेटर दीपक मिंज ने क्रिकेट में अपना नाम रोशन करते हुए आईपीएल टीम का हिस्सा बने।
मैं उन्हें बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। अंसारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह जात-पात के कचरे में ना पड़े। अब 20-20 का समय आ गया है तो आप तेजी से खेले और हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें। भेदभाव और नफरत से हम कभी भी मैच नहीं जीत सकते। युवा समाज का आईना होता है तो आप जैसा करेंगे वैसे ही हमारे समाज का निर्माण होगा। भाजपा वाले राम मंदिर के नाम पर भी राजनीति कर युवाओं को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी को यह समझने की जरूरत है और उनके बहकावे में नहीं आना है।
मैच का आनंद अभय पांडे, जमरूद्दीन अंसारी हरदयाल पांडे, फुरकान अंसारी, गणेश मरांडी अजय पांडे बाबा मणि सिंह, विनोद छतरियां इरशाद उल हक आरसी चिरौद्दीन भागीरथ पंडित, पूनम पांडे मेघनाथ सौरन, सुशांत मंडल, तपन दास, संजय दास , समिति के सदस्य इमरान अंसारी, मंसूर अंसारी, हराधन महतो, सफाउल अंसारी,फटीक तिवारी हामिद अंसारी. परवेज़ अनवर अमर राय बुधु राय, देवीलाल सौरन, संकर मंडल .मकसूदन राय, प्रवीण राय, पंचानंद पांडेय ने उठाया।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..
