
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठगंधन के सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने बातचीत शुरू कर दी है. इसको लेकर ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अहम बातचीत की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों पार्टियां ने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मुला पर चर्चा की है. हालांकि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह तो तय होने पर अभी समय लग सकता है, पर कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर आम सहमति बनाई जा रही है.
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर निर्णय लेने के लिए पिछले सप्ताह कांग्रेस ने राज्य इकाइयों के साथ कई बैठकें कीं. कांग्रेस के गठबंधन पैनल ने दस से अधिक राज्यों के नेताओं से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस 290 से अधिक सीटों पर ‘एकला चलो फिर से’ चुनाव लड़ने और उन राज्यों में चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है जहां वह गठबंधन में है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब नीतीश कुमार के साथ बातचीत की तो उस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के साथ यह वर्चुअल मीटिंग की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों नेताओं ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की है.
कांग्रेस यह बैठक बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और झारखंड के पार्टी नेताओं के साथ भी कर रही है. कांग्रेस गुरुवार 4 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करेगी, जिसे बाद में इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के सामने रखा जाएगा. इस बैठक के लिए अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस नेताओं को बुलाया गया है.
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…..