
निरसा।ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बरमुरी कोलियरी में दिनदहाड़े सैकड़ो की संख्या में पारंपरिक हरवे हथियार से लैस लुटेरे माइंस में धावा बोला और प्रबंधक प्रशांत कुमार सहित कार्य कर रहे कर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास किया। इस स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी बंदूकधारी सुरेंद्र शर्मा द्वारा जब चोरों का विरोध किया गया तो चोरों द्वारा सुरेंद्र शर्मा के साथ हाथापाई की तथा उनके हथियार को भी छिनने का प्रयास किया। स्थिति को देखते हुए तत्वरित कार्रवाई करते हुए ईसीएल प्रबंधन द्वारा मैथन ओपी को घटना की जानकारी दी और अपने सुरक्षाकर्मी सहित सीआईएफ जवानों को भी घटना की सूचना दी गई। चोर और प्रबंधन के बीच 25 मिनट तक प्रतिरोध विरोध की कार्यवाही चलती रही। ऑपरेशन में लगे मशीनों पर भी चोरों द्वारा धावा बोला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में लोग रड ,डंडा तथा गैता और अन्य हथियार लेकर लुटेरे माइंस के अंदर में दाखिल हुए, उस समय सुबह का शिफ्ट ऑफ होकर सभी कर्मी खाने पीने गए हुए थे। और जनरल शिफ्ट चालू था कर्मियों की संख्या कम देखते हुए मौके का फायदा उठाने के लिए माइंस में दाखिल हुए। इसी बीच अंदर उतर गए और माइंस में कार्य कर रहे कर्मियों सहित मशीनों को बंधक बनाने का प्रयास किया। वहीं उनका निशाना डीजल, कोयला व केबल इनका मुख्य निशाना रहा। परंतु प्रतिरोध करने के बावजूद यह सब सामग्री लूटने से बची पुरे घटना के बीस मिनट के बाद मैथन पुलिस पहुंची।
श्रमिक संगठनों द्वारा कहा गया की यदि यही स्थिती रही तो कार्य कर रहे श्रमिक सुरक्षित नहीं रहेंगे। वहीं यह चोरी की घटना जब से कॉल डिपो से कोयला चोरी को प्रबंधन द्वारा रोका गया है। उसके बाद से तेल चोरी वह केबल कटने की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है और वहीं आज तो हद ही हो गई की दिनदहाड़े कोलियरी परिसर में दाखिल होकर और पूरे सिस्टम को हैक कर लुटेरे लूट करने के मकसद से पहुंचे। इसको लेकर श्रमिक संगठन के सदस्यों द्वारा मैथन थाने की घेराव करने के बात भी कहीं गई। वही बी सी के यू के नेता रामजी यादव ने बताया कि यदि चोरी की घटना में कमी नहीं होती है तो इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन की ही होगी।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…