धनबाद (DHANBAD):कांग्रेस संसद राहुल गांधी शनिवार की शाम धनबाद के पूर्वी टुंडी पहुंचेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत श्री गांधी जामताड़ा से धनबाद जिले में प्रवेश करेंगे।वहां लातानी पंचायत के हलकत्था गांव में रात्रि विश्राम करेंगे रविवर को धनबाद शहर में उनका रोड शो कार्यक्रम है।
साथ ही बैंक मोड़ चौक पर जन की बात करेंगे राहुल की यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है.गुजरे वाला मार्ग होर्डिंग बैनर से पटा है।जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं।कांग्रेस ने भी किया ऐतिहासिक स्वागत जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बराकर नदी के कर्मदहा पुल पर पार्टी नेता का स्वागत किया जाएगा यहां से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की टीम लगभाग 20 किलोमीटर का सफर कर हलकत्था गांव के पगला मोड़ पहुंचेगी।
मंत्री आलमगीर आलम सहित काई वरिष्ठ नेता रहेंगे साथ. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जय राम रमेश, केसी वेणु गोपाल, राज्य के मंत्री आलमगीर आलम का आदमी प्रदेश अध्यक्ष आदेश ठाकुर का प्रदेश के कार्यकर्ता अध्यक्ष जलेश्वर महतो प्रदेश प्रभारी अब मीर सहित काई नेता रहेंगे
प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल डीके सिंह ने बताया कि धनबाद जिले में कुल 15 स्थानों पर उनका स्वागत होगा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में सीआरपीएफ एवीएन जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है .रात्रि विश्राम स्थल को पुलिस सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से प्रीति कश्यप की रिपोर्ट…
