धनबाद(DHANBAD) निरसा।मध्य विद्यालय गोपालपुर में शनिवार को पंचायत की मुखिया शिखा नाग एवं उनके पति सह समाजसेवी सपन नाग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक शामिल हुए। मुखिया एव उनके पति ने सभी बच्चों के साथ गुलाल एवं फूल एक दूसरे को लगाकर होली मनाई।
उसके बाद सभी को खाना में पूरी सब्जी तथा गोलगप्पा खिलाया। समारोह के दौरान बच्चे काफी खुश दिखे। इस तरह के छोटे छोटे कार्यक्रम कर बच्चों का उतसाह बढ़ाने का काम कर रहे है। बच्चें ही देश के भविष्य है। इनको प्रोत्साहित करना सभी का धर्म है,बच्चो ने कहा कि मुखिया जी द्वारा सरहानीय पहल हैं हम सभी जम के होली खेले और मिठाईयां खाए।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….
