मारुति नंदन महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा…

सिंदरी(धनबाद)19फरवरी । सोमवार को सिंदरी गौशाला मोड अटल चौक स्थित पंचमुखी मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ की शुरुआत हुई।

मंदिर प्रांगण यज्ञ स्थल से लगभग 500 महिलाओं एवं कुवारी कन्याओं ने अपने सिर कलश लेकर जय श्री राम, जय हनुमान के जय घोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए डोंमगढ़ स्थित दामोदर नदी पहुंची। जहां काशी बनारस से पधारे आशीशा नंद जी महाराज एवं आचार्य आशीष पांडे जी की देखरेख में वैदिक मंत्रों के साथ कलशों में पवित्र जल भरा गया। कलशों में जल भरकर कलश यात्रा पुनः क्षेत्र भ्रमण करते हुए

यज्ञ स्थल पहुंची और विधि विधान के साथ कालशो को यज्ञ वेदी पर रखा गया। महायज्ञ के दौरान प्रत्येक संध्या 3:00 बजे से वृंदावन से पधारे कथावाचक अरविंद गर्गाचार्य द्वारा प्रवचन होगा। यज्ञ को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुख्य अतिथि कौशल सिंह एवं जजमान सत्येंद्र सिंह, राघव तिवारी के नेतृत्व में सभी भक्तजनों के सहयोग के साथ तीसरे वर्ष महायज्ञ की शुरुआत की गई। पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित परिसर में दुर्गा माता एवं शनि देव मूर्ति स्थापना की गई है,

जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 फरवरी को की जाएगी। यज्ञ समिति द्वारा 27 फरवरी को सभी भक्तजनों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। आयोजन करता जिसमें शशि सिंह, सत्येंद्र सिंह, गणेश, अवधेश सिंह, धीरज सिंह, राधा तिवारी, शंकर झा, अशोक सिंह, आलोक श्रीवास्तव, ललित चौबे, रितेश, राजकुमार, जितेन, अक्षय, दीपक, सूरज ,उपेंद्र चौबे, अजय, भोला,दीपू, निपेंद्र झा उपस्थित थें।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *