झरिया(JHARIA) काले कृषि कानून वापसी के लिए 13 महीने चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन के समाप्ति पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादों को लागू कराने के लिए एवं मोदी सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में पंजाब हरियाणा सीमा पर भाजपा सरकार के पुलिस द्वारा देश के अन्नदाता पर किए जा रहे।
अमानवीय अत्याचार एवं युवा किसान शुभकरण सिंह (23 वर्ष) को माथे पर प्लास्टिक बुलेट मार निर्संघ हत्या के खिलाफ किसान आंदोलन के देशव्यापी आह्वान पर 23 फरवरी 2024 को देशभर के मजदूर किसानों के द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है।
किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के लिए आज सिंदरी में बाम जनवादी संघर्ष समिति की ओर से सहरपुरा भुजा चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार के वादा खिलाफी , विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन की कठोर शब्दों में आलोचना की एवं मारे गए नौजवान किसान शुभकरण सिंह के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर शाखा सचिव गौतम प्रसाद मासस के सिंदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी ,वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद, दशरथ ठाकुर सीपीआई(एमएल) के विमल कुमार रवानी, सागर मंडल ,सुभाष मंडल, पंचायत समिति सदस्य रोहित महतो ने अपना वक्तव्य रखा।
कार्यक्रम में बिरची महतो ,मंगल महतो,राम लायक राम ,सुबोलचंद्र दास, राजन तिवारी ,सुभाष हंसदा, दीपक महतो ,काजल महतो, अजीत मंडल, गोपाल राय ,रामलाल महतो, श्रीमती बेला देवी ,रोहित गोप ,अनिल शर्मा ,प्रमोद कुमार सिंन्हा, संजीव वर्मा सरस्वती चौधरी बबीता देवी दिया गया था उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
