रांची(RANCHI) ED के बुलावे पर रांची सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार आज ED दफ्तर पहुंचे। जेल के अंदर से कैसे पत्रकार और गवाहों को धमकी दी जा रही है, इस मसले पर तैयार किये गये
कई सवालों के जवाब जेलर प्रमोद कुमार से मांगे गये। वहीं, जेल के अंदर लगे CCTV का फुटेज भी मांगा गया। जेल के अंदर इस्तेमाल हुये फोन के नंबरों की कॉल डिटेल भी मांगी गई है। प्रभात खबर के प्रधान संपादक को जेल के अंदर से धमकी दिये जाने के इल्जाम के बाद हरकत में आई ED ने जेलर को तलब किया।
जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गई थी। वहीं,अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया गया था। इस मामले की जांच CID भी कर रही है। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेल के अंदर से ही सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि संपादक को धमकी दे रहे हैं, ऐसे अपराधी को इन जेलों से हटाकर बाहर भेज देना चाहिये।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
