धनबाद के सीनियर DSTE ने लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मनाया वैवाहिक वर्षगांठ..

धनबाद(DHANBAD): आज लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम एवं ओल्ड एज होम में बुजुर्ग महिला एवं पुरुष का आशीर्वाद प्राप्त किया सिनियर DSTE श्री गौतम गुप्ता सह पत्नी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने वैवाहिक वर्षगांठ मनाया साथ में सुरुचि भोजन करवाया सभी को गुलदस्ता भेंट एवं शाल ओडवा कर आश्रम में स्वागत किया गया

इसके उपरांत सभी का इन सब ने आशीर्वाद प्राप्त किया उनके इस कार्यक्रम में शामिल हुऐ अध्यक्ष धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन सबीर आलम सह पत्नी आलिया एवं फरहान इस दरम्यान आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी एवं सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह, ओंकार मिश्रा आश्रम के केयरटेकर सुबोल सिंह एवं शांति , मनमोहन सरकार, अजीत चक्रवर्ती, सीताराम चौधरी सावित्री देवी, लक्की बनर्जी, चन्द्रमोहन दास तारा देवी, विमला, एवं अन्य उपस्थित थे

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *