धनबाद(DHANBAD): दिनांक 15/01/2024 को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की कार्यसमिति बैठक BMS जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी एवं अभाखमसंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई जिसमें धकोकसंघ के चार लोग सूभाष माली, लखन प्रसाद महतो,बी डी घोषाल एवं हेमंत मंण्डल को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का सामुहिक निर्णय लिया गया।
घकोकसंघ अध्यक्ष मुरारी तांती एवं महामंत्री उमेश सिंह समक्ष कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में चारों लोगों को संगठन विरोधी कार्य करने एवं झंडा बैनर का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए एक स्वर में निष्कासन का मांग किए,
जिस पर निर्णय लेते हुए उक्त चारों लोगों को तत्काल प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया।
बैठक में संयुक्त महामंत्री नवनीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामधारी सिंह, मंतोष तिवारी, भौमिक महतो, प्रशांत नियोगी, दिलिप चंद्रवंशी,एस के मिश्रा,लोकेश सिंह,इंद्र कुमार कश्यप, कृष्ण कुमार सिंह, प्रजापति जी, राघवेन्द्र नारायण पाण्डेय,शोभा पाण्डेय,जय श्रीवारा,उषा मिश्रा एवं सभी कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
