कोलकाता (KOLKATA): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सोमवार को गंगासागर मेले का उद्घाटन किया साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, हम 60 साल की उम्र के योग्य लोगों को विदा नहीं करते हैं।
हम उनके कार्य अनुभव का उपयोग करते हैं। 61 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि के परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया की इस बार गंगा सागर मेले को सजाने में करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं, उन्होंने कहा गंगा सागर मेले को लेकर हमारी बैठक हो चुकी है.
मेला 9 से 15 तक तय कर दिया गया है. 15 और 16 जनवरी मकर स्नान होगा। मेला में आने वाले पर्यटकों का 5 लाख रुपये तक का बीमा किया जाता है। तीन हेलीपैड स्टेशन बनाए गए हैं, जहां से तीन हेलीकॉप्टर नियमित रूप से संचालित हो सकते हैं।
यहां एम्बुलेंस उपलब्ध है. कपिलमुनि परिसर में 10,000 स्थायी शौचालय, गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है।
ममता ने कहा कि गंगा सागर मेला विश्व का सर्वोत्तम मेला है, भारत सरकार ने आज तक इसे मान्यता क्यों नहीं दी, मुझे नहीं पता। केंद्र सरकार गंगा सागर मेले के लिए एक भी पैसा नहीं देती है.
उन्होने कहा गंगासागर मेले के विकाश के लिये जितना भी खर्च होता है वह खर्च राज्य सरकार उठाती है, उन्होंने कहा पहले लोग कहते थे सब तीर्थ बार -बार गंगा सागर एक बार पर अब लोग कहते हैं सब तीर्थ एक बार गंगा सागर बार -बार वह इस लिये कहते हैं की गंगासागर मे विकाश हुआ है,
वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगा सागर मेले की कुंभ से तुलना करते हुए इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग की. वहीं उन्होने राज्य के क़ानून वेवस्था पर सवाल उठाने वाले आलोचकों पर बोला हमला कहा राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है…
NEWS ANP के लिए कोलकाता से अमरदेव की रिपोर्ट…
