झारखण्ड(JHARKHAND):मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की.मुख्यमंत्री ने बालूघाट ऑक्शन की भी जानकारी ली साथी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को बालू आसानी से और उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें.
उन्होंने कहा कि बाल घाटों की टेंडर प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो उसे उसका निराकरण जल्द करें. सीएम ने कहा-खान विभाग राजस्व का एक मुख्य स्रोत माना जाता है।सीएम ने उन खान ब्लॉकों को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया. जिनकी नीलामी या आवंटन पहले से हो चुकी है उन्होंने कहा कि खनन पट्टा जिस कंपनी या संस्थान को दिया गया है। उनके साथ बैठक की खनन कार्य शीघ्र शुरू करें।
सीएम ने कहा कि आवंटन के बाद जो कंपनियां खान में रुचि नहीं दिख रही है। उन्हें शोकेस कर उनका आवंटन रद्द करें. सीएम ने राज्य के विभिन्न खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जानकारी ली तथा फरवरी के अंत तक खान विभाग द्वारा चिन्हित 10 विभिन्न खदानों के नीलामी अथवा आवंटन प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया.
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….