दुगदा(DUGDA): चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन के निजी मद से घटियारी पंचायत के ललमटिया गाँव स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणो के मांग पर प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद सनाउल्लाह ने एक साउंड मशीन, 2 यूनिट चोन्गा, एक माइक, दान स्वरूप प्रदान किया।
काफी दिनो से घटियारी पंचायत स्थित शिव मन्दिर मे साउंड तथा बाजा नही रहने के कारण पूजा पाठ में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस दान से ग्रामीणो मे हर्ष है इस मौके पर मुख्य रूप से घटियारी पंचायत की मुखिया रेखा देवी,वार्ड सदस्या कलावती देवी,मोहम्मद कलीम,मोहम्मद नौशाद, निर्मल ठाकुर,काली सिंह समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए दुगदा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
