केटरर व्यवसायी ने धनबाद डेकोरेटर संघ के पदाधिकारियों पर भय दोहन का लगाया आरोप.. कतरास थाना में रंगदारी मांगने की दी शिकायत..

धनबाद (DHANBAD) कतरास बाजार के भुनेश्वर केटरर के संचालक मनबोध स्वर्णकार ने कतरास पुलिस को एक लिखित शिकायत दिया है। पुलिस को दिए गए शिकायत में मनबोध ने कहा है कि रंगदारी की पूरी रकम नहीं दिए जाने पर गाली-गलौज एवं जान मार देने का धमकी देते हुए काम बंद करवाने को लेकर प्राथिमिकी दर्ज करने की बाते कहा है।

शिकायत में कहा है कि वह केटरर का व्यवसाय कर अपने घर परिवार का भरण-पोषण करता है। लेकिन दो तीन माह से आकाश महतो झींझी पहाड़ी, संदीप साव छाताबाद न0-5 नंबर, अजय पाण्डेय, तेलियाबाँध, अशोक अग्रवाल गुहीबाँध बस स्टैंड, लगातार मेरे राहुल चौक स्थित कार्यालय पर आकर कथित रूप से धनबाद डेकोरेटर एसोसिएसन नामक संस्था का सदस्य बने, एवं कार्य का दस प्रतिशत रुपया संस्था को जमा करने का दबाव बना रहे है।

उन लोगों के द्वारा दिए धमकी से डर कर एक बार में आकाश महतो को पंद्रह सौ रुपया नगद एवं दस दिसम्बर को उसके फोन पे पर आठ सो रुपया दिया। जिससे वे लोग संतुष्ट न होकर पंद्रह दिसम्बर को उपरोक्त चारो व्यक्ति मेरे कार्यालय पर आकर दिन के चार बजे मुझे गाली-गलौज करते हुए काम बंद करने व हत्या करा देने कि धमकी देने लगे। इस बीच अशोक अग्रवाल मुझे प्रदीप सिंह अध्यक्ष धनबाद डेकोरेटर संघ से बात करवाया तो ये भी मुझे गाली-गलौज करते हुए संस्था के सदस्य बनकर दस प्रतिशत कमिशन के रूप में रंगदारी का मांग करने लगे।

उन लोगों के उम्र व्यवहार देखकर मैं उस दिन उन लोगों को कार्यालय से दस हजार रुपया नगद देकर जान बचाया।

आज पुनः अठारह दिसम्बर को कथित रूप से धनबाद डेकोरेटर के पदाधिकारीगण कतरास भंडारीडीह सामुदायिक भवन में आने को मोबाइल से कह रहे थे। परन्तु उन लोगों कि मंशा को जान कर वहाँ नहीं गए। तब वे सभी मुझे काम बंद करने का कथित रूप से फरमान जारी कर दिया। पुलिस मामले छानबीन कर रही है।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *