धनबाद(DHANBAD) सिंदरी 27जनवरी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दिनो में ड्रीम प्रोजेक्ट सिंदरी उर्वरक रसायन लिमिटेड ( हर्ल) का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करना है।

हर्ल में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन देश के किसानों के लिए किया जा रहा है।
उद्घाटन की व्यवस्था की जानकारी को लेने के लिए पूर्व सीएम सह बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का सिंदरी हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में शनिवार को दौरा किया गया।
हर्ल वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक ने श्री बाबुलाल मरांडी का स्वागत कर व्यवस्था की समीक्षा बैठक की । हर्ल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक ने प्रेस को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से फरवरी 4 तारीख तक प्रधानमंत्री के दौरा करने की संभावना कही गई है और उद्घाटन का शीला पट लगाया जाएगा। हर्ल परिसर में एक जनसभा को संबोधन की बात कही गई है। इन बातों की जानकारी हर्ल अधिकारियों द्वारा बाबूलाल मरांडी को दी गई।
हर्ल सभागार बैठक में हर्ल वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, हर्ल सीएम एचआर संत सिंह, धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिंहा, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी पूर्व जिला परिषद तारा देवी, जिला अध्यक्ष शहरी चंद्रशेखर सिंह, जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञान रंजन सिन्हा , झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मजीत सिंह, जिला मंत्री रविसर मरांडी, एस टी एस सी जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी,

विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, दीपक कुमार दीपू, उचित महतो, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनिमा सिंह, सांसद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, लोजपा रामविलास पासवान युवा प्रकोष्ठ शैलेंद्र द्विवेदी साहित्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..