
धनबाद(DHANBAD)वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग की कोशिशें निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज पुलिस केंद्र धनबाद में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
यातायात विभाग ने जिले में जाम की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित यातायात विभाग के सभी पुलिस कर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करते हुए हाईटेक संसाधनों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई।
शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और सड़क जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को सुगम व आरामदायक बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग में पूर्व से तैनात कुछ कर्मियों को पदस्थापित करते हुए अधिक संख्या में नये कर्मियों की नियुक्ति भी की गई है ताकि जिले की यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द जाम मुक्त बनाया जा सके।
शिविर के दौरान व्यवस्था नियंत्रण के अतिरिक्त जिले में बढ़ते सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से शिविर में यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बिना कागजात वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई के साथ साथ सभी वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया।
शिविर के दौरान जाम के मद्देनजर जिले के हॉट स्पॉट को चिह्नित करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिक पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया गया ताकि सड़क जाम की समस्या से आमजनों को मुक्ति दिलायी जा सके।
शिविर में पुलिस अधीक्षक (सिटी) अजित कुमार / पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती ने भी यातायात व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए यातायात व्यवस्था से जुड़ी कई समस्याओं के निदान हेतु मार्गदर्शित किया।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….