प्रेम में बाधक पति को अपने प्रेमी के हाथों सुपारी दिलाकर हत्या कराने वाली भी स्त्री सामने आयी है…

महुदा अपने पति सत्यवान की प्राण रक्षा के लिए यमराज से लड़ने वाली सावित्री भारत भूमि में महान पतिवर्ता स्त्री के रूप में वट सावित्री पर्ब के रूप में पूजा की जाती है।

वही इस कलयुग में अपने प्रेम में बाधक पति को अपने प्रेमी के हाथों सुपारी दिलाकर हत्या कराने वाली भी स्त्री सामने आयी है। यह मामला धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र की है।जहाँ ममता देवी अपने प्रेमी देव प्रामाणिक से पश्चिम बंगाल के सुपारी किलर को 80 हजार रुपए दिलाकर तीन अपराधियों के हाथों हत्या करा दी। वही ममता देवी अपने पति मोहन नापित की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा किये जाने की लिखित आवेदन देकर महुदा थाना कांड संख्या -06/2024 के रूप में दर्ज करा दी। हत्या की घटना महुदा मोड़ दास टोला के समीप खेत घटी थी।

पुलिस पदाधिकारियों ने तकनीकी साक्ष्य की मदद लेते अंतिम कॉल डिटेल के आधार पर नागदा निवासी देव प्रामाणिक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू।तब इस हत्या की घटना से परदा उठा। पूछताछ के दौरान देव प्रामाणिक ने बताया कि मोहन नापित की पत्नी ममता देवी की सहमति से इस घटना को अंजाम दिया।

इस संबंध में देव प्रामाणिक पश्चिमी बंगाल के सुपारी किलर को80 हजार रुपये दिया और कांड्रा पंचायत के ग्राम दास टोला के समीप खेत मे मदिरापान करने करने के उपरांत अभ्युक्तो द्वारा मीट काटने वाले चापड़ और चाकू से शराब पी रहे मोहन नापित पीछे से सिर और चेहरे पर प्रहार कर मौत की नींद सुला दी।

हत्यारे चापड़ और चाकू के साथ चास के रास्ते पुरुलिया चले गए। बरिय पुलिस पदाधिकारी निर्देश पर तकनीकी साक्ष्य का प्रयोग करते हुए पुलिस की गठित टीम ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के टामना थाना के कोटलोई गांव में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।वही एक अभियुक्त को पुरुलिया थाना के रामडीह से हिरासत में लिया।

गहन पूछताछ में अपराधियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त लोहे के हथियार को बरामद कराया।गिरफ्तार किए गए अभ्युक्तो में निखिल मांझी, उम्र23बर्ष, श्रीमंतों प्रामाणिक उम्र20 बर्ष, बिष्णु प्रामाणिक उम्र21 बर्ष सभी पुरुलिया पश्चिम बंगाल ,देव प्रामाणिक उम्र24 बर्ष ग्राम नागदा महुदा और मृतक की पत्नी ममता देवी मोडीडीह ऑधारी बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।घटना का उद्भेदन करने वाले महुदा अंचल के पुलिस निरीक्षक अल्बिनुस इंदवार, थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो, अनुसंधानकर्तापुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र राम शामिल थे।

NEWS ANP के लिए महुदा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *