सिन्दरी(Sindri) धनबाद 14 जून को लोक जनशक्ति पार्टी युवा प्रकोष्ठ की बैठक धनबाद बुधा प्लेस में किया गया।
उक्त बैठक की अध्यक्षता शैलेन्द्र द्विवेदी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह उपस्थित थे।
राज्य भर से आए जिला अध्यक्षो ने अपनी बातें प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी के समक्ष रखी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )हर जिले में संगठनात्मक रूप से संगठन को मजबूत करने, आने वाले विधान सभा चुनाव में सक्रियता पूर्वक कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया एवं बैठक में प्रस्ताव पारित जो हुए

वह निम्नलिखित हैं पहला बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, क्षेत्र के कार्याअनुरूप कौशल विकास राज्य के स्मिता को बचाने के लिए महापूरूषो , झारखंड स्वतंत्रता सेनानियों विरसा मुंडा, हलधर गिरिधर, सिधु कान्हु इत्यादि महापुरुषों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने, अनुसूचित जाति को अनुसूचित जनजाति जो भूमि हीन हैं उन्हें जाती प्रमाण पत्र इत्यादि निर्गत करने का प्रस्ताव दिया गया।

राष्ट्रीय सचिव महिला रेखा पासवान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा राय रविन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र शर्मा, सचिन रवानी, सूरज कुमार सुनील रजक,रुदल पासवान,मनसुर आलम,राजन कुमार चंचल, अभिषेक ओझा, मनोज कुमार, अभिमन्यु, दीपक के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे साथ ही सैकड़ों लोगों ने आज लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में पवन महतो , दीपक कुमार, दिलीप कुमार सिंह, अरमान ख़ान, दीपक कुमार सोनी,अमर पांडे, तुलसी पासवान, सूरज कुमार पासवान, निशिकांत रंजक, अनिल दास, के अलावा अनेकों लोग ने सदस्यता ग्रहण किया सबों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट