
धनबाद(DHANBAD)निरसा।तीन बाणधारी मंडल चिरकुंडा द्वारा शनिवार की सुबह चिरकुंडा स्थित पुराना एफसीआई गोदाम रेलवे क्रॉसिंग के समीप से लेकर पश्चिम बंगाल नियामतपुर तक भव्य ध्वज पदयात्रा निकाला गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्री श्याम भक्त अपने अपने हाथों में ध्वज लेकर पैदल नाचते गाते रवाना हुए। ध्वज यात्रा के स्वागत में जगह जगह श्राद्धालुओं के स्वागत में अल्पाहार व्यवस्था किया।
201 निशान के साथ
महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी यात्रा में शामिल हुऐ। ध्वज पद यात्रा के दौरान अनिल शर्मा ने बताया कि 201 निशान के साथ हमलोग नियामतपुर श्री श्याम मंदिर जा रहे है। जगह जगह श्री श्याम भक्त द्वारा हमलोगों के लिए जो सुविधा दिया जा रहा है। हमलोग उनके शुक्रगुजार है। यह लगातार 15 वां दो दिवसीय वार्षिक श्याम महोत्सव मनाने जा रहे है। 7 जनवरी की संध्या 4 बजे से श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा। जिसमें कोलकाता के शिल्पी वर्मा एवं मेरठ के संजय कुमार भजन प्रवाहक होंगे। पदयात्रा के दौरान श्री श्याम के नारे से पूरा चिरकुंडा क्षेत्र गुंजा म्यान हो गया।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
