
धनबाद(DHANBAD)निरसा। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 22 जनवरी 2024 को लेकर निरसा नयाडांगा काली मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट के अध्यक्ष मखू सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक संपन्न हुई .बैठक का संचालन मनजीत सिंह ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मनजीत सिंह ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष, साधु-संतों की तपस्या, हजारों लोगों के बलिदान, करोडो सनातनियों के आस्था के प्रतीक भगवान राम अपने जन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य मंदिर में सभी के सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में विराजमान होने जा रहे हैं . यह हम सभी सनातनियों के लिए गर्व का विषय है सिंह ने कहा कि इस अवसर पर निरसा के नयाडांगा काली मंदिर परिसर स्थित राम दरबार में होली और दीपावली मनाया जाएगा . मंदिर को फूल-माला, लाईट एवं दीप से सजाया जाएगा . सभी भक्तों से अनुरोध है अपने घर में भी दिया जलाएं और उस दिन मंदिर में भी आकर दिया जलाएं . प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा, राम जी का स्तुति, राम अवतार, बजरंग बाण, राम आरती प्राता: 10:00 बजे से शुरू होगा आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा बैठक में सपन सेनगुप्ता, लालमोहन महतो, रविंद्र पांडे, राणे मुंडा, मनोज सिंह, रविंद्र प्रधान, कुंज बिहारी मिश्रा, हरिशंकर सिंह, विजय विशाल, उपेंद्र सिंह, पंकज अग्रवाल, अनीश बर्मन, ओम प्रकाश शर्मा, सरोज यादव, असीम गुप्ता, ननकू मालाकार, कारू साहू आदि उपस्थित थे ।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….