रांची(RANCHI)मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नाराज हुए कांग्रेस विधायक शनिवार शाम में पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से एकजुट है. हमारी मांगे जायज है.कांग्रेस के अंदर का भूचाल थम नहीं रहा है शनिवार को विक्षुब्ध आठ विधायकों ने बैठक की ओर आगे की रणनीति बनाई।
विधायकों का कहना था कि वह अब सीधा आलाकमान से बात करेंगे 4 साल तक हमने मंत्रियों के काम को देख लिया अब नहीं झेल सकते. इस दौरान कांग्रेस के बिक्षुब्ध विधायकों को मनाने JMM नेता बसंत सोरेन भी पहुंचे लेकिन बात नहीं बन पाई। बसंत सोनी ने मीडिया से जरूर कहा कि विधायकों को कुछ शंका थी उसे दूर कर लिया गया है। सारे विधायक सरकार के साथ है उधर विधायकों ने रवाना होने से पहले कहा कि आगे की रणनीति बाद में तय होगी और आलाकमान को हम अपनी भावना बताएंगे।
वही दिल्ली रवाना होने से पहले बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि हम सभी विधायक दिल्ली जा रहे हैं आलाकमान से मिलेंगे हम सभी 12 विधायक इंटैक्ट हैं चारों मंत्री को हटाना होगा हमने अपनी मांग प्रदेश के नेताओं को बता दी है। एक आदमी, एक पद हो इस आधार हटाया जाना चाहिए प्रमंडल के आधार पर प्रतिनिधित्व मिले क्षेत्रीय संतुलन बना रहना चाहिए मंत्रियों ने क्या परफॉर्मेंस दिया है, इसका भी आकलन होना चाहिए हम पूरी मजबूती के साथ आलाकमान के पास बात रखेंगे।
वही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारे 12 विधायक ने बताया है कि हम राज्य में लंबे समय से असंतोष का सामना कर रहे हैं। लंबे समय से कांग्रेस विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कार्य लंबित है। कैबिनेट मंत्री सोचते हैं कि वह पार्टी संगठन के लिए जिम्मेदार नहीं है वह उत्तरदाई भी नहीं है। उठाए गए कई मुद्दों के प्रति ईमानदारी नहीं दिखाते हैं पार्टी नेतृत्व को सूचित किया गया है, पार्टी नेतृत्व की ओर से कई बयान दिए गए कि युवाओं को अवसर दिया जाएगा लेकिन राज्य में ऐसा नहीं हो रहा है।
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मंत्रिमंडल में नहीं चेहरे के साथ ही संगठन में भी हेरा फेरी के मुद्दे पर बात रखी जाएगी हर विधायक सम्मान पाने का हकदार है इसलिए विधायकों को सम्मान मिलना ही चाहिए।
महगामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि हम सभी विधायक एकजुट है दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलेंगे अपनी बात रखेंगे वाला कमान को फैसला करना है हमने अपनी मांग कल ही प्रदेश अध्यक्ष को बता दी है शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ हम भी सभी विधायक की बैठक हुई थी। उन्होंने भी अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया था सभी विधायकों की एक भावना है हम पार्टी हित में काम कर रहे हैं।
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हम सभी विधायक दिल्ली जा रहे हैं वहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मिलकर उनको अपनी भावनाओं से अवगत कराएंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का संगठन कैसे धारदार हो 2024 लोकसभा चुनाव में किस तरीके से भाजपा से मुकाबला करें इन सभी मुद्दों पर हमारे विस्तार से बातचीत होगी पूछे जाने पर क्या केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रदेश नेतृत्व आपकी बातों से ही सही ढंग से नहीं रख रही है उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है हम लोग खुद आलाकमान से मिलकर समस्या समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
वहीं इस दौरान कांग्रेस के नाराज विधायक को से रांची के होटल रासो में बैठक कर रहे थे तब मंत्री बसंत सोरेन उनसे बात करने पहुंच गए करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने विधायकों से बात की हालांकि बसंत कांग्रेस विधायकों को मन नहीं पाए आठ विधायक दिल्ली चले गए होटल से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए मंत्री बसंत सूर्य ने कहा के विधायकों में नाराज की कहानी नहीं है मन में कुछ संकाय थी उनकी सारी संख्याओं को दूर किया गया परिवार एकजुट है और एकजुट रहेगा बसंत सोरेन ने बताया कि कुछ शंका पर वह स्पष्टीकरण चाहते थे उन्होंने स्पष्टीकरण दिया फिर संतुष्ट भी हुए वे दिल्ली जा रहे हैं अपनी पार्टी से बात की है पार्टी के कुछ नेताओं से भी मिलेंगे पर नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….