
बाघमारा(BAGHMARA) BCCL के बरोरा प्रक्षेत्र के ए एम पी कोलियरी के बेनीडीह के के के सी लिंक साइडिंग में जनता श्रमिक संघ द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जनता श्रमिक संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के बरोरा क्षेत्रीय सचिव दीपक चौहान कर रहे हैं।
क्षेत्रीय सचिव दीपक चौहान ने बताया कि कोलियरी में कार्यरत ट्रांसपोटिंग कार्य में और सेंपलिंग कंपनी में 75 प्रतिशत ग्रमीणों को स्थानीय नीति के तहत नियोजन देने, ओवर लोडिंग ट्रांसपोटिंग बंद करने मुराईडीह कोलियरी के मुख्यद्वार पर सी सी टी वी लगाने, हाईमास्क लाईट लगाने की मांगो को लेकर आंदोलन किया गया।
बरोरा महाप्रबंधक पीयूष किशोर के साथ यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई।प्रबंधन ने सकारात्मक अस्वासन दिया तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ। वार्ता में यूनियन की ओर से विशाल बर्णवाल, विजय कुमार, अजय कुमार सिंह, महादेव कुमार, पंकज रवानी, सुभाष महतो, पिंटू चौहान, महादेव चौहान, उमेश चौहान, भारत भुईया, मदन रवानी, जयगोविंद, रंजीत चौहान, हेमंत चौहान आदि शामिल थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट….