
चिरकुंडा। 22 जनवरी महज कुछ है घंटे बचे हुए हैं और देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रभु श्रीराम की प्यार बा रही है कोयलांचल में भी भक्ति भाव देखी जा रही है हर और भगवा ही भगवा नजर आ रहे हैं रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हर जिले, हर कस्बे चाहे वह गांव हो चाहे वह शहरी क्षेत्र हो हर जगह प्रभु श्रीराम के आगमन के उपलक्ष में खासा उत्साह देखी जा रही है, हर मंदिरों में साफ सफाई के साथ जगमग प्रकाश में किया जा रहा है.
इसी के तहत चिरकुंडा शहीद चौक पर भाजपा ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने राहगीरों को भगवा पट्टा तथा राम पताका का वितरण किया उन्होंने कहा कि देश के लिए गौरव की बात है कि 500 वर्षों बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का गृह प्रवेश होने जा रहा है इस उपलक्ष में पूरे चिरकुंडा नगरी को राममय कर दिया गया है
और 22 जनवरी को विभिन्न मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होना तय है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशवासियों से आग्रह की है कि 22 जनवरी को अपने घर दुकान प्रतिष्ठान में पांच दीपक अवश्य जलाएं, श्रीराम के आगमन पर देव दीपावली हर सनातनी के घरों के ऊपर भागवत ध्वज फहराए आखिर प्रभु श्रीराम का आगमन जो हो रहा है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…