धनबाद(DHANBAD) बी सी सी एल ब्लॉक टू परियोजना के कोल डंप में कोयला लदाई कार्य में लगे अंसगठित मज़दूरों ने पूर्ब घोषित कार्यक्रम के तहत सोमबार को ब्लॉक टू परियोजना से होने वाले उत्पादन और संप्रेषण के काम को ठप करा दिया।
सैकड़ो की संख्या में अंसगठित मज़दूरों ने जुलुसराम भुईया, कैलाश रविदास, गोपाल चौहान, राजू चौहान ,राजु शर्मा, मेघन महथा के नेतृत्व में ए ओ बी सी पी परियोजना का चक्का जाम कर दिया। परियोजना का चक्का जाम होने से कोयला का उत्पादन और संप्रेषण काम रुक गया।मज़दूरों ने अंसगठित मज़दूरों को काम देना होगा, कोल डंप में गुणवत्तापूर्ण देना होगा, रोड सेल के माध्यम से कोयला का निविदा देना होगा,
ब्लॉक टू प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। संध्याबेला में अंसगठित मज़दूरों और बी सी सी एल ब्लॉक टू प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी।

समझौता वार्ता में ब्लॉक टू महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, ए जी एम शशि भूषण प्रसाद, ए बी ओ सी पी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी के के सिंह,क्षेत्रीय प्रबंधक परियोजना टी एस चौहान, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार भारती,कार्मिक प्रबंधक अनिल कुमार,सहायक प्रबंधक कार्मिक विकास कुमार वही अंसगठित मज़दूरो की ओर से जुलूसराम भुईया, मेघन महथा, गोपाल चौहान, कैलाश रविदास, राजू शर्मा, उपेंद्र दास, पिंटू राय, राजू चौहान,सूर्यकांत सिंह,
रामस्वरूप यादव, जोगी चौहान, मंजीत सिंह, संतोष पांडेय, सुनील चौहान, सुधीर पांडेय, जग्गू गोप, बबलू अंसारी, रिझु दास, बबलू महथा, मनोज शर्मा, गुड्डू देवी, संजय भुईया, उपेंद्र दास, कुंती देवी, लाक्षो देवी समेत कई अन्य मज़दूर शामिल थे।वार्ता में नदुखुरकी, बेनीडीह, और जमुनिया कोल डंप में आउट सोर्शिग से उत्पादित उच्च गुणवत्ता के कोयला देने और रोड सेल के तहत कोयले के बिक्री की निविदा निकलने की सहमति बनी। तत्पश्चात अंसगठित मज़दूरों ने अपना चक्का जाम आंदोलन वापस लिया।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…
