धनबाद(DHANBAD) झरिया विधान सभा के तहत झरिया थाना के अंतर्गत कतारस मोड़ के समीप सुलभ शौचालय के समीप नीम के पेड़ से एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,मृतका युवक की पहचान 20 वर्षीय ओम यादव के रूप में हुई है, इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो का बुरा हाल है,

वही स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना झरिया थाना को दी,इस घटना का सूचना मिलते ही झरिया थाना के पीसीआर गाड़ी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया
और मामले की छानबीन में जुट गई,,
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला की रिपोर्ट..
