रांची(RANCHI) बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमाम सियासी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने की चर्चा के जरिये मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. यह बीजीपी की बुनी हुई झूठी कहानी है. पीटीआई के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बीजेपी की कल्पना है. बीजेपी झूठी कहानी गढ़ रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
