कतरास(KATRAS) कतरास स्थित बरोरा थाना की पुलिस ने अवैध लोडेड कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ न्यू डुमरा निवासी किशुन महतो उर्फ कारू महतो को हिरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल में घुमते हुए धर दबोचा।
इसकी जानकारी बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति देर रात अपने कमर में लोडेड कट्टा लेकर घूम रहा था। जिसकी गुप्त सूचना हम लोगों को मिली। उसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर रात उसे धर दबोचा।
NEWS ANP के लिए धनबाद से पुनीत भास्कर की रिपोर्ट…
