हजारीबाग हजारीबाग में माफियाओं की कमर की रीढ़ तोड़ देने की खुली छूट डीसी नैंसी सहाय से मिलने के बाद DMO अजीत कुमार एक्शन मोड में आ गये हैं।
DMO की देखरेख में उनकी टीम ने कटकमदाग थाना क्षेत्र से दो हाइवा और एक ट्रैक्टर को पकड़ा। सभी में बालू लोड थे। वहीं, बड़कागांव थाना क्षेत्र से भी बालू लदे दो हाइवा को धरा है। दो ड्राइवरों को भी कस्टडी में लिया गया है। जब DMO ने ड्राइवरों से बालू से संबंधित कागजात मांगा, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
सभी गाड़ियों को थाना में खड़ा करवा दिया गया है। वहीं, ड्राइवरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DMO की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद हजारीबाग में बालू माफियाओं में हड़कम्प मच गया।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
