69th Filmfare Awards : रणवीर-आलिया समेत इन हस्तियों को मिला अवॉर्ड…

बीती रात यानी रविवार को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात के गांधी नगर में आयोजित किया गया था। जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट मेल एक्टर इन लीडिंग रोल, बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल, बेस्ट डायरेक्टर के लिए अवॉर्ड दिया गया। इसमें बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रणवीर और आलिया को भी अवॉर्ड मिला। एनिमल के रोल के लिए रणवीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं आलिया भट्ट को रॉकी और रानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट फिल्म
12th फेल
पठान
ओह माइ गॉड 2
एनिमल
जवान
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट मेल एक्टर इन लीडिंग रोल
रणबीर कपूर (एनिमल)
शाह रुख खान (डंकी)
रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
शाह रुख खान (जवान)
सनी देओल (गदर 2)
विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट फीमले एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
दीपिका पादुकोण (पठान)
भूमि पेडनेकर (थैंक यू फॉर कमिंग)
कियारा आडवाणी (सत्यप्रेम की कथा)
तापसी पन्नू (डंकी)
रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर
विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
सिद्धार्थ आनंद (पठान)
एटली (जवान)
अमित राय (OMG 2)
करण जौहर (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

इस समारोह को करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। वहीं करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन ने अपनी परफॉर्मेंसेज से महफिल में जान डाल दी।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *