गिरिडीह 10 फ़रवरी को रोटरी गिरिडीह के द्वारा 3 दिवसीय E N T कैंप का सुभारम्भ हमारे क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर rtn S P BAGARIA के द्वारा किया गया। कोलकाता से प्रशिद्ध डॉक्टरो द्वारा मरीजों को देखा और ऑपरेशन भी किया जा रहा है।ये कैंप 10,11, और 12 फ़रवरी तक चलेगा।
कैंप हर साल रोटरी गिरिडीह करवाता है जिसमे 300 से ज्यादा मरीज इसका लाभ उठाते है। डॉक्टर्स के आने जाने रहने खाने पिने और दवाइयाँ रोटरी गिरिडीह के द्वारा मुफ्त मे किया जाता है।कैंप को सफल बनाने मे काफ़ी रोटेरियन मौजूद थे। मीडिया चैयरमेन विकास बसईवाला
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट…
