आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा इलाके के चिनाकुरड़ी 9 -10 नंबर स्थित श्री श्री अनुकूल ठाकुर जी के मंदिर में मनाया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रोहित नोनिया उपस्थित थे।

इसके अलावा चिनाकुडी
संकर हाजरा, रितिका दादा) जो दीक्षा दिलाते है।सचिव
साधन महतो, प्रेसीडेंट चन्द्रशेखर चौहान, महिला नेत्री मुन्नी बेगम,
नरेन बाउरी,सुकुमार राय- केसीयर),मंदक दा
राजू पासवान,अजीत बाउरी,
अमित बाउरी,राजकुमार यादव,
दीपक हजरा,सुजीत सिंह
अनामिका सिंह ,जमुना पा सवान
विकास नोनिया आदि उपस्थित थे। इस मौके पर ठाकुर अनुकुलचंद्र की पूजा अर्चना की गई। साथ ही सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।जो मंदिर से चिनाकुड़ी बाजार, चिनाकुड़ी ग्राम, चिनाकुड़ी 9 -10 नंबर कोलयरी होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान रोहित नोनियां को पुष्प कुंज देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने ठाकुर अनुकुलचंद्र की एक पुस्तिका का भी अनावरण किया।