
धनबाद(DHANBAD):जिला परिषद सदस्य प्रखंड प्रमुख की बैठक शनिवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी शदात अनवर सहित जिप अध्यक्ष शारदा सिंह के अध्यक्षता में हुई। वही बैठक शुरू होने से पहले डीडीसी द्वारा कहा गया की यह बैठक अनौपचारिक है और इसमें कोई निर्णय नही लिया जाऐगा बस बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय लिया जाऐगा।
फिर क्या था यह सुनने के बाद सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों का कहना है कि एक तो 6 महीने बाद जिला परिषद की बैठक हुई जिसमें वह जनता की समस्या को लेकर आए। जब भी वे जनता से रूबरू होते हैं तो जनता अपनी समस्याओं को बताती है,पर ऐसे मै अगर समस्याओ का समधान ना हो तो जनता को जवाब उन्हे देना पढता है।
वही डीडीसी शादत अनवर ने कहा की आज चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषणा की जाएगी जिसको लेकर आचार संहिता लागू हुई। जिसके वजह से आज की मीटिंग को स्थगित किया गया है क्योंकि यह पहली बैठक है जिसमें सदस्यों से मिलकर उनका परिचय लिया गया। वही सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं को लेकर जल्द एक बैठक की जाएगी जिसमें पेयजल बिजली सड़क निर्माण सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर उनके समाधान की ओर कार्य किया जाएगा।
हो हंगामा के दौरान जिप अध्यक्ष शारदा सिंह बैठक को छोड़कर अपने कार्यालय में चली गई । वही बैठक के विषय मे बताया कि 6 महीने के जिला परिषद की मीटिंग रखी गई। जहां सदस्य अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर आए थे पर डीडीसी द्वारा बताया गया की 3:45 में चुनाव को लेकर निर्णय आना है इसको लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा। इससे सदस्य नराज हुऐ क्योंकि उन्हे यहां से जाकर जनता को जबाब देना है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….