बाघमारा(BAGHMARA): सोनारडीह थाना अंतर्गत तेतुलिया न्यू क्वाटर निवासी BCCL कर्मी मंगर दास का 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार जो गत 17 जनवरी से 25 लाख रुपये के साथ लापता है। जिसका अबतक कोई पता नही चला है।
माँ – बाप का रो – रो कर बुरा हाल है,परिजन ने बाघमारा एसडीपीओ महेश कुमार प्रजापति से लगाई गुहार।
मामले में परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा है कि दो बेटियो की शादी के लिए 25 लाख रुपये का बैंक से लोन लिए थे। दिसंबर माह में लोन सेंसेन होने के बाद SBI बिलबेड़ा शाखा से रकम आ गयी। इधर 17 को छोटे पुत्र मुकेश गायब होने पर बैंक खाता अपडेट कराए जाने पर पता चला कि एक माह के अंदर 25 लाख रुपये की निकासी विभिन्न माध्यमों से की गई।
दो बेटियो की शादी मार्च में होनी थी जिसके कारण लोन लिया था। अब तरफ परिजन को बेटी की शादी की चिंता तो दूसरी तरफ बेटे की चिंताएं शताने लगी।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट..
