धनबाद(DHANBAD): पवित्रतम मातृशक्ति द्वारा धनबाद क्लब मे शनिवार को “दा हीलिंग ड्रम सर्कल” “The Healing Drum Circle” का आयोजन किया गया, इस सेशन में महिलाओ से लेकर युवा एव बच्चे शामिल हुआ जहां उन्होने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट से बॉडी हिली के बारे में जानकारी हासिल की।
इस सेशन में सभी ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी जिसमें उन्होंने ड्रम बजाकर न्यूरो सिस्टम को एक्टिवेट किया।
दा हीलिंग ड्रम सर्कल द्वारा यह बताया गया कि यह एक मेडिटेशन प्रक्रिया है जिसमें तरह-तरह के वाद्य यंत्र को प्रयोग कर ब्रायन ब्लड सेल्स को एक्टिवेट कर बॉडी में सेंसेशन पैदा होती है।
जिससे हमारी बॉडी में एक पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ता है जिससे दिल और दिमाग को स्वस्थ रखा जा सकता है इसको हम इस प्रकार भी समझ सकते हैं ।
जैसे हम योग में ॐ का उच्चारण कर अपनी सारी इंद्रियों को जागृत करते हैं। उसी प्रकार ड्रम वाद्य को बचाकर तरह-तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की धुन को सुनकर दिमाग का कंसंट्रेशन लेवल बढ़ जाता है।
कार्यक्रम में मंडला आर्ट का भी इस्तेमाल किया गया। वही पवित्रम मातृशक्ति की कोऑर्डिनेटर ने बताया कि किस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों पर एक पॉजिटिव इंपैक्ट क्रिएट करने की और कार्य किया जा रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि कम्युनिकेशन कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को एंटरटेनमेंट के साथ कुछ अच्छी सीख दी जाती है।
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ अंजली की रिपोर्ट..
