कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के धेमोमेन इलाके मे पिछले कई वर्षों से जर्ज़र अवस्था मे पड़ी यज्ञशाला की पूर्णनिर्माण की नीव आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने रखी, मेयर विधान उपाध्याय की अगर माने तो वह सात महीने पहले इलाके मे कुछ महीने पहले तृणमूल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे, उस दिन इलाके के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया सहित कई लोगों ने इलाके मे स्थित जर्ज़र अवस्था मे पड़ी यज्ञशाला को उन्हें दिखाया था
और यज्ञ शाला के पूर्णनिर्माण करवाने की मांग की थी, मेयर ने संजय नोनिया व इलाके के लोगों को यह आस्वासन दिया था की वह यज्ञशाला के जल्द से जल्द पूर्णनिर्माण की वेवस्था करेंगे, मेयर ने पार्षद संजय नोनिया को लिखित रूप से यज्ञ शाला बनाने मे आने वाली पूरी खर्च का स्टीमिट निगम मे जमा करवाने का आदेश भी दिया था, जिस आदेश का पालन करते हुए संजय नोनिया ने यज्ञशाला के पूर्णनिर्माण मे होने वाली पूरी खर्च का विवरण लिखित रूप से निगम को जमा भी करवाया था,
जिसके बाद मेयर विधान उपाध्याय ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए यज्ञशाला के पूर्णनिर्माण मे होने वाली खर्च को निगम के अन्य अधिकारीयों के बिच रख यज्ञशाला के लिए एक फंड राशि का को पास कर दिया, जो राशि करीब 28 लाख की है जिस राशि से यज्ञशाला का बुधवार को मेयर विधान उपाध्याय ने खुद अपने हांथों से नीव भी रखा साथ ही खुद को इस धार्मिक कार्य के लिये गर्ववांतित भी माना, वहीं मौके पर मौजूद तृणमूल नेता रोहित नोनिया ने कहा की इलाके मे हो रही
यज्ञशाला की पूर्णनिर्माण कार्य की शुरुआत को लेकर वह ही नही बल्कि इलाके के तमाम लोग काफी खुश हैं, उन्होने कहा इलाके मे कई वर्षों से यज्ञशाला जर्ज़र अवस्था मे पड़ा हुआ था, यज्ञशाला की कमिटी के पास उतना फंड नही था की वह यज्ञशाला की पूर्णनिर्माण का कार्य करवा सके, ऐसे मे एक ही रास्ता था
वह रास्ता मेयर विधान उपाध्याय थे, जिनको तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने यज्ञशाला की समस्या को उनके सामने रखा जिस समस्या को मेयर विधान उपाध्याय ने अपनी बड़ी जिम्मेवारी समझकर यज्ञशाला की समस्या को हल करवाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके लिये वह ही नही बल्कि इलाके के तमाम लोग मेयर विधान उपाध्याय, तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, अभिषेक बैनर्जी के शुक्र गुज़ार हैं,
उन्होंने कहा वह अपने दोनों हाँथ जोड़कर ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी को कोटि – कोटि प्रणाम करते हैं, इस मौके पर तृणमूल पार्षद संजय नोनिया, तृणमूल पार्षद शिवा बाउरी, तृणमूल नेता सह समाज सेवी रोहित नोनिया, बिनोद शाव, क्लब सेकेट्री धर्मवीर नोनिया, क्लब उपाध्यक्ष संजय नोनिया, मनोज प्रशाद, सुनील चंद्र भारती व तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता मोहमद खुर्शीद आलम, तृणमूल महिला नेत्री अनीता सिंह, जय श्री बाउरी, पुष्पा बाउरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
