टुंडी (TUNDI) वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा टुंडी में मंगलवार को विश्व पर्यावरण सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वन विभाग के कर्मी और टुंडी पुलिस संयुक्त रूप से रैली निकाल कर लोगो से पर्यावरण को बनाए रखने की अपील की।रेली में टुंडी मुखिया और वन समिति के लोग भी शामिल थे।जगह जगह पर साफ सफाई अभियान भी चलाया गया।मौके पर प्रभारी वनपाल गोविंद मिस्त्री,मुखिया रेखा देवी, एएसआई चंद्रपति सिंह शामिल थे..
NEWS ANP के लिए टुंडी से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट…
