झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल से दफ़्तरो में कामकाज हुआ प्रभावित…

पाकुड़ (PAKUD) पाकुड़ नौ सूत्री मांगो के समर्थन में झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकारी दफ़्तरो में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया. संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने समाहरणालय के निकट धरना प्रदर्शन किया और मांगो के समर्थन में नारे भी लगाए.
संघ के अध्यक्ष रामविलाश यादव ने बताया कि वर्षो से संघ हमारी मांगो को पूरा करने के लिए

आंदोलन कर रही है परन्तु सरकार इस ऒर ध्यान नहीं दे रही है और मजबूरन हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा. अध्यक्ष ने बताया कि उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में ग्रेड पे में संशोधन, पदसृजन, प्रोन्नती की कालावधि चार वर्ष करना, एमएसीपी की कालावधि में कमी, पदनाम में संशोधन, कार्यालय अधीक्षक का पद राजपत्रित घोषित करना, प्रशासनिक सेवा नियुक्त में 50 प्रतिशत पद सुरक्षित करना, सेवानिवृति की उम्र में संशोधन, चतुर्थवर्गीयो की प्रोन्नती और संविदाकर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मियों का नियमतिकारण मांग शामिल है

और हमारी मांगो को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में सड़क पर आंदोलन करेंगे.
इधर संघ के आह्वान पर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने के कारण अंचल, प्रखंड, अनुमंडल कार्यालय, समहरणालय सहित कई सरकारी दफ़्तरो में जाति, आय, निवास, म्यूटेंशन सहित वित्तीय कार्य, योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो गया. कर्मियों के हड़ताल में चले जाने के कारण सैकड़ो लोग कार्यालय पहुंचे तो जरूर लेकिन उन्हें वैरंग लौटना पड़ा.बाइट : रामविलाश यादव, अध्यक्ष

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *