धनबाद(DHANBAD)अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (धैया शाखा) द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस दौरान अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य एवं सामाज ऊथान मे प्रयासरत महिलाओं को सम्मानित किया गया।
वही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के मीडिया सचिव संतोष गोयल ने बताया की 13 फरवरी को पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है इस उपलक्ष में हमारी शाखा हमारे क्षेत्र में जो महिलाएं समाज के लिए कार्यरत है उन्हें सम्मान देने का काम किया.
समाज के समाननीय महिलाओ जिनको सम्मान देने का निर्णय किया गया है, वो निम्लिखित है..
1)मंजू बगरिया, करकेन्द (झारखण्ड प्रांतीय महिला समिति की अध्यक्ष )

2)किरण गोयनका धैया

3)अनुराधा अग्रवाल, धैया फन प्लेनेट की संथापक

4)स्नेहा अग्रवाल ऊनती गोविंदपुर शाखा अध्यश

5)अंजलि चकरवर्ती, ANP न्यूज़ रिपोर्टर

कार्यक्रम मे शामिल अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल,मीडिया सचिव संतोष गोयल सहित कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट….