धनबाद(DHANBAD) भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 21 घंटे रहेगी बिजली : राज सिन्हा बिजली संकट के खिलाफ रणधीर वर्मा स्टेडियम से निकला जुलूस, सड़क पर उतरे धनबाद के भाजपाई, जीएम कार्यालय का किया घेराव, बातचीत में बनी सहमति धनबाद : बिजली संकट के खिलाफ शुक्रवार को भीषण गर्मी के बावजूद रणधीर वर्मा स्टेडियम से धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जुलूस निकाला।
सैकड़ों की संख्या में विधायक के साथ भाजपा समर्थक सड़क पर उतरे और झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस रणधीर वर्मा स्टेडियम से निकलकर सड़क मार्ग से होकर मिश्रित भवन पहुंची। फिर राज सिन्हा समर्थकों के साथ जीएम अशोक कुमार सिन्हा से मिले और बिजली की समस्या को लेकर बातचीत की। जीएम ने आश्वासन दिया कि अब 20 से 21 घंटे बिजली मिलेगी। उसके बाद राज सिन्हा ने भी पत्रकारों को बताया कि धनबाद वासियों को अब 20 से 21 घंटे बिजली मिलेगी। ताकि आम जनता और व्यवसायियों को दिक्कत ना हो। भीषण गर्मी में जनता त्राहिमाम कर रहे हैं। इसके अलावा विधायक ने कहा कि पुराने मीटर को हटाकर नई स्मार्ट मीटर जो लगाई गई है,
उसका अधिक बिल आ रहा है। पहले की अपेक्षा दोगुना बिल दिया जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसमें भी सुधार होगा। नए कनेक्शन में एक महीने से अधिक समय लगता है तो उपभोक्ता विधायक या जीएम से लिखित शिकायत करें। कोई पैसा मांगता है तो भी शिकायत करें।
हर समस्या का समाधान होगा। पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद में 24 घंटे में 48 बार बिजली कटती है। इससे जनता को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं बिजली विभाग के जीएम एके सिन्हा ने कहा कि गर्मी में बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। लोड बढ़ने से शटडाउन करना पड़ता है। हालांकि इस समस्या को भी दूर कर लिया जाएगा।
NEWS ANP के लिए नितेश और सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
