बिहार छपरा। पत्नी की हत्या के मामले में दारोगा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ससुराल पक्ष के आरोप के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। मामला छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र की है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से दारोगा के परिजन कार की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर दी है। दारोगा का नाम सोनू कुमार है।
मृतिका का नाम ज्योति कुमारी है, जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की रहने वाली है। परिजनों ने ज्योति की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है, जिसके बाद परिजनों ने पति और सास को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपी दरोगा मुजफ्फरपुर में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात है। तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था।
ज्योति कुमारी के पिता के मुताबिक ज्योति की शादी डेढ़ साल पहले दारोगा सोनू कुमार से की थी। उन्हें शनिवार की देर शाम ज्योति के तबीयत खराब होने की सूचना दी। जब वो पहुंचे, तो ज्योति का शव जमीन पर पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालच में ही ससुराल पक्ष ने ज्योति की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने दारोगा और उनकी मां को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
पहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या गला दबाकर करने की बात की है, लिहाजा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..