
धनबाद (DHANBAD)झारखंड JMM के केंद्रीय समिति सदस्य सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है..
1) किसी से सहयोग ले कर उस पर आक्रमण करना इसकी फ़ितरत है। पूर्व मे अगर इतिहास के पन्ने को पलटेंगे तो चाहे स्व समरेश सिंह को दगा देना या माननीय बाबूलाल लाल जी जिसने इसे पहली बार माननीय बनाया उसको रातों रात छोड़ कर भागने की बात।
2) किसे नहीं पता कि बेनामी नाम से बरवाअड्डा धनबाद मे 50 करोड़ का वाटर पार्क बन रहा है ?
3) छद्म नाम से मधुबन कोलियरी मे 22% का साझेदार है। ग़रीब रैयत का ज़मीन कंपनी को दखल कर आउटसोर्सिंग के नाम कंपनी से वसूली कर राज्य और केंद्र की राशि को लूटने का प्रयास जारी है। यहाँ तक कि अपने रिश्तेदार का ज़मीन लूट कर परिवार के जवान बेटी को रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठाने का कार्य किया।
4) अधिकारी से सांठगाँठ कर केस करवाना और पैसा कमाना फितरत में शामिल हैं। तुम अगर प्रभु श्री राम की मूर्ति छू कर बोलो की मेरे कार्यलय/ अवास मदद के लिए आये या नहीं तो फिर मे सीसीटीवी वाली वीडीओ/ तश्वीर जल्द ही जारी करूँगा।
4) तुमने बेनामी संपत्ति कैसे कमाई और इस पर उच्च न्यायालय, रांची में वाद लंबित है।
मेरे संबंध में जो अनर्गल बातें कही गई में यह बताना चाहता हूं, जब आप कुछ नहीं थे तबसे मैं आयकर दाता के रूप देश सेवा में अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं, मुझे किसी से चरित्रिक प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।
अंत मे जो हास्यास्पद और शर्मनाक भी है एक सजायफ़ता मुजरिम ज़िला को चरित्र प्रमाण पत्र का सर्टिफ़िकेट बांट रहा है।
अनर्गल बयान से मेरी मानहानि हुई है जल्द ही इस पर कानूनी कार्यवाही करूंगा।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट