रांची(RANCHI): कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ आयकर विभाग का एक्शन जारी है और अब तक उनके ठिकानों से करीब 350 करोड़ कैश बरामद हुए हैं.
ओडिशा के बोलांगीर जिले में देशी शराब निर्माण इकाई से संबधित परिसरों पर छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग की नजर सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर है, जहां इनकम टैक्स की रेड जारी है.
आयकर विभाग की टीम को शक है कि कहीं सांसद धीरज साहू ने जमीन के भीतर खजाना तो नहीं छिपा रखा है. यही वजह है कि उनके घर समेत परिसरों पर लगातार आठ दिनों से इनकम टैक्स के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.दरअसल, धीरज साहू के घर को मंगलवार की देर शाम को जीईओ सर्विलांस सिस्टम के जरिए खंगाला गया.
आयकर विभाग की टीम को शक था कि जमीन के अंदर रुपए और जेवरात छिपे हो सकते हैं, यही वजह है कि टीम ने इस तकनीक का सहारा लिया.
GEO सर्विलांस सिस्टम की मदद से हो रही छापेमारी के बाद सांसद धीरज साहू के आवास पर हलचल बढ़ गई है. अभी तक सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 से अधिक के कैश बरामद किए गए हैं.
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..